सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर व शातिर लुटेेरे राहुल उर्फ तालिम को पुलिस मुठभेड़ में दबोचा
इटावा एक्सप्रेस सिद्धार्थ तिवारी क्राइम रिपोर्टर फिरोजाबाद

ब्रेकिंग न्यूज सिरसागंज सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर व शातिर लुटेेरे राहुल उर्फ तालिम को पुलिस मुठभेड़ में दबोचा
विगत 12 अप्रैल को लुटेेरे राहुल ने ट्रक ड्राइवर से की थी मोबाइल और रुपए की लूट अभियुक्त पर दर्ज हैं फिरोजाबाद, मैनपुरी व आगरा में करीब 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पुलिस पर अभियुक्त ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी अभियुक्त के पैर में गोली अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाइल,रुपए औऱ एक तमंचा व 2 खोखा कारतूस, और घटना मैं प्रयुक्त बाइक बरामद गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उर्फ तालिम, निवासी बाह, जनपद आगरा और वर्तमान में सिरसागंज गिहार कालोनी का था निवासी घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सिरसागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह सहित 11 पुलिसकर्मियों की टीम ने निभाई अहम भूमिका




