प्रशासन

थाने का जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया निरीक्षण, कमियों को सुधार करने के दिये निर्देश इकदिल इटावा

इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव यादव

थाने का जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया निरीक्षण, कमियों को सुधार करने के दिये निर्देश इकदिल इटावा इकदिल थाने में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने किया वार्षिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कमियों को देख भड़के एसएसपी संजय कुमार वर्मा,एसएसपी ने खामियों को तुरंत सुधार करने के लिए इकदिल थानाध्यक्ष को आदेशित किया। इकदिल थाने में शनिवार को लगभग दोपहर 1:40 पर इटावा के डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने थाने में प्राप्त हुई जन शिकायतें सुनी। शिकायत सुनते हुए एसएसपी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि महिलाओं को थाने में परेशान न करें तथा अच्छा काम करिए जिससे क्षेत्र की जनता खुश रहे। थाने में पहुँची पति से पीड़ित पूजा पत्नी नीरज राजपूत निवासी ग्राम नगला पीते थाना इकदिल ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत है वह हमें मारता पीटता है। मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर एसएसपी संजय कुमार ने तत्काल मामले को निस्तारण के लिए इकदिल थानाध्यक्ष कृष्णालाल पटेल को आदेशित किया। वहीं थाना दिवस पर दो राजस्व से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं जिनको जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय द्वारा निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों को आदेशित किया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि थाने के निरीक्षण के दौरान विभिन्न कमियां पाई गई जैसे कि महिला हेल्प डेस्क, मेस में सफाई न होना तथा जन शिकायत रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों में खामी होना। बताया कि महिला हेल्पडेस्क में चार मामले लम्बित पाए गए तथा मालखाने में 1734 माल पेंडिंग हैं तथा 800 माल डिस्पोजल हुआ है तथा बाकी को डिस्पोजल के लिए बोला गया है।  निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने बताया कि बंदूकें कम साफ थी। तथा पिस्टल, रायफल, एंटी राइट गन को चेक किया गया। तथा एक्टिव शीट, जन शिकायत रजिस्टर के साथ अन्य रजिस्टरों को चेक किया गया। परेड के दौरान आरक्षी सौरभ कुमार व मु0 जुबेर को परेड व वर्दी अच्छी होने के कारण उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी संजय कुमार ने 500, 500 रुपये का पुरस्कार दिया। निरीक्षण के दौरन क्षेत्र के चौकीदारों से भी एसएसपी ने बातचीत में कहा कि अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर नजर रखो तथा जो भी अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेगा उन्हें हमारे द्वारा एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button