गाड़ियों से झंडे बैनर हटाएं, असलाह जमा करें _रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक सैफई
रिपोर्ट इटावा एक्स्प्रेस राजीव यादव/सुघर सिंह सैफई

गाड़ियों से झंडे बैनर हटाएं, असलाह जमा करें रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक सैफई
सैफई इटावा पुलिस प्रशासन ने सैफई क्षेत्र के नागरिकों और मतदाताओं से अपने वाहनों से पार्टियों के झंडे ,बैनर तथा चुनाव चिन्ह आदि तुरंत हटाने साथ ही लाइसेंसी असलाहधारी अपने क्षेत्र के थाना अथवा शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों पर अस्त्र शस्त्र तुरंत जमा कराने का अनुरोध किया है। थाना प्रभारी सैफई रमेश सिंह ने अपील करते कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत यह आवश्यक है। यह आचार संहिता जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा लागू है। यदि लोग ऐसा नहीं करेंगे, तो उन पर चुनाव संहिता के तहत तुरंत ही वैधानिक और दंडनीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शस्त्र न जमा कराने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी आवश्यक रूप से की जाएगी।बताया गया है कि पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति पर चुनाव दौरान कोई अस्त्र-शस्त्र नहीं रहना चाहिए। रिपोर्ट इटावा एक्स्प्रेस संपादक राजीव यादव




