ताजा ख़बरेंप्रशासनव्यापार
एक कुंटल 28 किलोग्राम गांजा सहित एक डीसीएम कटहल से भरी बरामद
इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव यादव

एक कुंटल 28 किलोग्राम गांजा सहित एक डीसीएम कटहल से भरी बरामद
कपड़ा व्यापारी निकला गांजा तस्करी का मास्टर माइंड, कटहल के बीच में छिपा कर की जा रही थी तस्करी, गांजा की कीमत 30 लाख और डीसीएम की कीमत 20 लाख के साथ चार गांजा तस्कर इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी कपिल देव सिंह और सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने एसओजी प्रभारी समित चौधरी और उनकी टीम, इंस्पेक्टर फ़्रेंड्स कॉलोनी रमेश सिंह और उप निरीक्षक दयानन्द पटेल, राजेश मौर्या सहित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फ्रेंड्स कालोनी इलाके में पक्काबाग ओवर ब्रिज से किया गिरफ्तार




