लोकल स्टोरी

अनियंत्रित होकर पलटा कंटेनर

इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद गौरव शर्मा

अनियंत्रित होकर पलटा कंटेनर

फिरोजाबाद: बुधवार को कोटला बाइपास रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इलाहाबाद से नोएडा जा रहा अमेज़न का सामान लदा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर चालक सत्येंद्र कुमार और कंडक्टर सुनील कुमार ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। सौभाग्य से घटना के समय हाईवे पर कोई बड़ा वाहन मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पीछे से आ रहे वाहनों को एक-एक करके निकाला। बाद में क्रेन की सहायता से पलटे हुए कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया। चालक और कंडक्टर के अनुसार, वे अमेज़न का सामान लेकर इलाहाबाद से नोएडा जा रहे थे, जब अचानक कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया। यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती जाती, तो यह हादसा एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता था।

Related Articles

Back to top button