निशुल्क नेत्र शिविर में 75 ड्राइवरों का किया नेत्र परीक्षण चस्में किये वितरण
इटावा एक्सप्रेस हिंदी समाचार पत्र

निशुल्क नेत्र शिविर में 75 ड्राइवरों का किया नेत्र परीक्षण चस्में किये वितरण
इटावा नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जसवंतनगर के पास नेशनल व्हाईवे पर कैंप लगाकर ट्रक ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा चश्मे भी दिए गए।
उन्हें सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम भी बताए गए।
संस्था के सचिव निर्मल सिंह ने मीडियाकर्मी से बात करते हुए बताया कि संस्था की ओर से आयोजित शिविर में ट्रक ड्राइवरों के साथ ट्रक कंडक्टर की आंखों का भी परीक्षण किया गया और उनकी आवश्यकता के मुताबिक चश्मे दिए गए। यह नेत्र परीक्षण निशुल्क किया गया। उन्होंने बताया कि यह शिविर आगे भी जारी रहेगा। निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सात दिवसीय है इस शिविर का आयोजन नेशनल हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर लगाकर निशुल्क नेत्र परीक्षण किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण किया जा सके कैम्प में आने वाले ड्राइवरों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि वे पूरी तरह यातायात के नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यह कैंप लगाया गया है।
मैनपुरी के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शाक्य बबलू व पूर्व प्रधान रामअवतार यादव ने शिविर में पहुंचकर नेत्र परीक्षण कार्य का शुभारंभ कराया,
संस्था की ओर से मैनपुरी के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शाक्य व पूर्व प्रधान रामअवतार यादव,
समाज सेवी जगत सिंह राजपूत, उमाशंकर,
राजीव यादव सम्पादक इटावा एक्सप्रेस, व अन्य लोगों का सोनिया सिंह चक तथा दानिश ने स्वागत कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। रिपोर्ट अजय कुमार इटावा एक्सप्रेस