प्रशासन

भरथना उप जिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत ने वाहन स्टैंड का किया औचक निरीक्षण 

रिपोर्टर इटावा एक्सप्रेस इरसत अब्बासी भरथना

भरथना उप जिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत ने वाहन स्टैंड का किया औचक निरीक्षण 

इटावा भरथना नगर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उपजिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत ने नगर पालिका द्वारा बनाए गए सरोजनी रोड़ पर वाहन स्टैंड का औचक निरीक्षण कर साथ में चल रहे कर्मचारियों को वाहन स्टैंड पर गाड़ियों को खड़े कराए जाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश।

आपको बताते चलें सरोजनी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप लंबी लंबी कतारों में दो पहिया वाहन खड़े रहते है जिससे अक्सर उक्त मार्ग पर जाम की स्थित बनी रहती है इसी समस्या को निजात पाने के लिए पालिका द्वारा सरोजनी रोड़ मिडिल स्कूल में एक वाहन स्टैंड का निर्माण कराया गया था जिसका शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत ने निरीक्षण किया और साथ चल रहे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया,अरविंद रावत,संतोष यादव,आनंद श्रीवास्तव, पूरन सिंह सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button