भू माफियाओं द्वारा खाद गड्ढे पर अवैध कब्जा पर चला औरैया प्रशासन का बुलडोजर
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

औरैया भू माफियाओं द्वारा खाद गड्ढे पर अवैध कब्जा पर चला औरैया प्रशासन का बुलडोजर,
नगर पंचायत फफूंद के अंतर्गत मुरादगंज तिराहा औरैया रोड पर फफूंद जनपद औरैया जिला अधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ,अपर जिला अधिकारी रेखा चौहान, सदर उप जिलाधिकारी मनोज सिंह,ने शासन के मनसा अनुरूप भू माफियाओं द्वारा खाद गड्ढे पर अवैध कब्जा पर चला औरैया प्रशासन का बुलडोजर, औरैया जिले में भू माफियाओं में बाबा का बुलडोजर चलता हुआ देखकर मची खलबली।
औरैया प्रशासन ने राजस्व टीम को गठित कर खाद्य गड्ढे व नजूल भूमि पर किए हुए कब्जे को मुक्त कराने का मन बना लिया है गलत तरीके से सरकारी संपत्ति को लोग ग्रहण किए हुए हैं अब बहुत ही कम समय में जिले की सरकारी संपत्तियों पर कब्जा किए हुए लोग जल्द से जल्द प्रशासन खाली कराने का काम करेगा।पीडब्ल्यूडी,व सिंचाई विभाग ,वन विभाग ,जैसी बड़ी जगह पर लोग अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। जिसमें टीम के द्वारा नियुक्त किए गए तहसीलदार रणवीर सिंह ,नायब तहसीलदार पवन ,कानूनगो दशरथ ,लेखपाल अंकित अग्रवाल, लेखपाल अश्विनी , अंकित तिवारी , फफूंद थाने का भारी पुलिस बल तैनात रहा ।
इटावा एक्सप्रेस के लिए राजीव यादव की रिपोर्ट




