
डीएम एवं एसएसपी ने यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित स्कूल-कालेजों का निरीक्षण कर लिया जायजा 
इटावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को परखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं के परीक्षाएं बृहस्पतिवार 24 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी हैं। यूपी बोर्ड के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने परीक्षाओं को नकल विहीन कराने का आदेश दिया है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी साथ ही एसएसपी इटावा ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए स्ट्रांग रूम की भी व्यवस्था देखी साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे को भी चेक किया।वही आपको बताते चले कि इस बार यूपी में प्रदेश के 8373 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 51.92 लाख परीक्षार्थी इस बार पंजीकृत हैं। इसमें हाई स्कूल में15.53 लाख छात्र और 12.28 लाख छात्राएं हैं,जबकि 10वीं की परीक्षा देने के लिए कुल 27.81 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए कुल 24.11 लाख छात्र पंजीकृत हैं इसमें 13.24 लाख छात्र और 10.86 लाख छात्राएं शामिल हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के समाप्त होने के बाद बोर्ड की तरफ से प्रायोगिक परीक्षा होगी। परीक्षाएं 12 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होगी।




