अपराधप्रशासन

विवेचना ट्रांसफर करवाने पर दलित भाजपा कार्यकर्ता को सीओ सैफई नागेंद्र चौबे ने जमकर पीटा

इटावा एक्सप्रेस उप सम्पादक सुघर सिंह सैफई

विवेचना ट्रांसफर करवाने पर दलित भाजपा कार्यकर्ता को सीओ सैफई नागेंद्र चौबे ने जमकर पीटा एडीजी कानपुर ज़ोन ने एसएसपी इटावा को दिये कार्यवाही के निर्देश गर्भवती पत्नी के लिए पूजा करने हनुमान मंदिर गया था दलित भाजपा कार्यकर्ता अपने विरुद्ध ट्वीट करने व विवेचना ट्रांसफर कराने को लेकर रंजिश रख रहे थे सीओ नागेंद्र चौबे दलित भाजपा कार्यकर्ता के शरीर पर चोटों के निशान, थाना सैफई पुलिस को दी तहरीर सैफई ( इटावा) सैफई क्षेत्र के एक भाजपा कार्यकर्ता को अपनी विवेचना बदलवाना महंगा पड़ गया विवेचना बदलवाने से खफा सीओ सैफई नागेंद्र चौबे ने भाजपा कार्यकर्ता को कल शाम हनुमान मंदिर के पास जमीन पर गिरा कर जमकर कूटा लाठी-डंडों से थप्पड़ों से उसे बुरी तरह मारा और घायल कर दिया।  दूसरे सीओ को विवेचना दिलवाने व ट्विटर पर शिकायत करने से भाजपा कार्यकर्ता से सीओ बेहद खफा थे। पीड़ित ने थाना सैफई पहुंचकर सीओ के विरुद्ध तहरीर दी है। ट्विटर पर शिकायत करने के बाद एडीजी कानपुर ज़ोन ने एसएसपी इटावा को स्वयं कार्यवाही के आदेश दिये है। पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता अवनीश जाटव ने बताया कि मेरे द्वारा थाना सैफई में कुछ नामजदों के विरुद्ध 19/02/2023 को मुकदमा अपराध संख्या 43/ 23 धारा 147/323/427/3(1)द, 3(1) ध, 3(2) एससी एसटी दर्ज कराया था। सीओ द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जसीट लगाने के लिये रिश्वत की मांग करने व मुकदमा को खत्म करने की धमकी देने पर मेरे द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर विवेचना स्थानांतरण के लिए निवेदन किया गया जिस पर मुकदमा की विवेचना सीओ चकरनगर को स्थानांतरण कर दी गई। इस मुकदमे में अभियुक्तों को निकालने के लिए सीओ सैफई सात लाख रुपये ले चुके थे । लेकिन विवेचना ट्रांसफर होने के बाद सीओ को अभियुक्त पक्ष को पैसे बापस करने पड़े। इसलिए सीओ सैफई नागेंद्र चौबे मुझसे रंजिश मानते है। इसी बात को लेकर जब मै 12 मई को तहसील में गया तो सीओ ने मुझे बुलवा लिया और ऑफिस में मां बहिन की गंदी गंदी गाली दी और बोला कि तेरी बजह से मेरा सब काम खराब हो गया है तुझे जिंदा नही छोडूंगा और गंदी गंदी गाली देते हुए सीओ बोले कि मुकदमा की विवेचना तू कहीं ट्रांसफर करवा ले जो मैंने लिख दिया है उसे बिधाता भी नहीं काट सकता मेरा लिखा हुआ ही माना जाएगा तू कुछ नहीं कर पाएगा। कल मुझे जानकारी मिली कि सीओ ने मेरे विपक्षियों की एक महिला को बुलाकर मेरे विरुद्ध बलात्कार का फर्जी मुकदमा लिखबाने का षड्यंत्र रच रहे है तो मैंने ट्वीट करके पुलिस के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन ने जांच के आदेश दिए है और जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी है। पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी के डिलीवरी होने को थी और मैं 16 मई 2023 को शाम लगभग 7 बजे तहसील के सामने हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। जहां पहले से सीओ सैफई की गाड़ी खड़ी थी और जैसे ही मैं पूजा करके पत्नी के लिए मन्नत मांग कर उतरा वैसे ही सीओ ने मुझे जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि साले बहुत ट्वीट करता है और अपनी गाड़ी में रखा हुआ डंडा निकाला और मेरी पीठ में डंडे मार कर जान से मारने की नियति से जमीन पर गिरा लिया और लात घूंसों थप्पड़ों से मेरी मारपीट की। मेरी जान लेने की कोशिश की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सीओ सैफई ने भाजपा को वोट देने के कारण वोटरों के विरुद्ध निरोधात्मक फर्जी कार्यवाही करवायी एक भाजपा कार्यकर्ता सीओ के भय से गाँव छोड़कर चला गया। मैनपुरी के लोकसभा उपचुनाव में जिन जिन ने भाजपा को वोट दिया सीओ उनके ख़िलाफ़ लगातार षड्यंत्र रच रहा है। पीड़ित ने थाना सैफई में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने अपनी चोटों की डॉक्टरी मुआयना कराने की मांग की है। इस संबंध में जब सीओ सैफई नागेंद्र चौबे से बात की गई तो उन्होंने घटना को झूठा वताया।

Related Articles

Back to top button