
उपजिलाधिकारी भरथना कुमार सत्यम जीत ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय के निर्देशानुसार नगर भरथना के मोहल्ला गिहार नगर में संचालित कान्हा गौशाला का उपजिलाधिकारी भरथना कुमार सत्यम जीत के द्वारा किया गया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान गौशाला के प्रभारी मोहित यादव को गौवन्शो के भरण-पोषण के लिए समुचित व्यवस्था कराए जाने के साथ-साथ गुड़, अजवाइन,मेथी तथा तिरपाल लगाए जाने की व्यवस्था के साथ ही एक अलाव की जगह संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अरविंद रावत, रामजी भदौरिया,सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।




