प्रशासन

थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड

इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद संवाददाता गौरव शर्मा

थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड ।

02 अभियुक्तों राजेन्द्र व भगवान दास को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से अवैध असलाह बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में अवैध असलाह किया गया बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/03/2023 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर जमुना के बेहड से अभियुक्तगण 1.राजेन्द्र सिंह व 2.भगवान दास को शस्त्र बनाने के उपकरणों एवं भारी मात्रा में अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना मटसेना पर मुकदमा अपराध संख्या 49/2023 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.राजेन्द्र सिंह व 2.भगवान दास एवं अन्य 02 फरार अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण 1.राजेन्द्र सिंह व 2.भगवान दास को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. राजेन्द्र सिंह पुत्र रेवती सिंह निवासी अगरूपुरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।

2. भगवान दास पुत्र लोटन सिंह निवासी अगरूपुरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद । फरार अभियुक्त

1.चेतराम पुत्र भगवानदास ग्राम अगरूपुरा थाना मटसैना फिरोजाबाद । 2.अजब सिंह उर्फ अजवा पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम अगरूपुरा थाना मटसैना फिरोजाबाद ।पंजीकृत अभियोग

1. मुकदमा अपराध संख्या 49/2023 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना मटसैना फिरोजाबाद  माल बरामदगी

(1)एक अदद पौनिया 12 बोर अर्धनिर्मित नाजायज

(2) एक अदद अर्धनिर्मित पौनिया 315 बोर

(3) एक अदद तमंन्चा 315 बोर

(4) एक अदद तमन्चा 315 बोर

(5) एक अदद तमन्चा 315 बोर

(6)एक अदद तमन्चा 12

(7) एक अदद तमन्चा 12 बोर

(8) तीन कारतूस जिन्दा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 कारतूस जिन्दा 12 बोर (जो कि 02 कार 0 एक नम्बर, एक कार 0 दो नम्बर, एक कारतूस पर अंग्रेजी में B बनी है)

(9) अवैध असलाह बनाने का सम्पूर्ण सामान ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

2. उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

3. मुख्य आरक्षी 284 सतेन्द्र कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

4. मुख्य़ आरक्षी 395 गजेन्द्र बाबू थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

5. कॉन्स्टेबल 824 आसू सिंह थाना मटेसना जनपद फिरोजाबाद ।

6. कॉन्स्टेबल 910 लोकेश कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

7. कॉन्स्टेबल 1017 अजीत कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

8. कॉन्स्टेबल 1354 जोगेश कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

Related Articles

Back to top button