प्रशासन

जन्माष्टमी व चेहल्लुम के संबंध में पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में की गई आयोजित

संवाद इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

जन्माष्टमी व चेहल्लुम के संबंध में पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित  इटावा 4 सितंबर, 2023 अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जन्माष्टमी व चेहल्लुम के संबंध में पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी धर्म के गुरुओं, महन्तो एवं मौलवियों तथा नागरिकों आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं को बैठक में रखा।  अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने जनपद वासियों से जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिरों पर साफ सफाई, बिजली एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा न लागू की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी करा दी जाए।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की घटना होने की आशंका को लेकर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ,समस्त उप जिलाधिकारी, नगर क्षेत्र अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारीगण तथा सभी धर्मों के महंत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button