अस्थाई रैन बसेरा एवं कान्हा गौशाला का अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश एवं उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के द्वारा किया गया निरीक्षण।
रिपोर्टर इटावा एक्सप्रेस भरथना से इरशदअब्बासी

भरथना नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई रैन बसेरा एवं कान्हा गौशाला का अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश एवं उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले रेन बसेरे का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने रेन बसेरे में अब तक रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी की साथ ही वहाँ पर रुकने वाले व्यक्तियों के लिए रजाई,गद्दे, गर्म पानी की व्यवस्था व प्रकाश एवं अलाव की व्यवस्था उचित पाई साथ ही रैन बसेरे के केयरटेकर एवं प्रभारी अरविंद रावत को निर्देशित किया कि रेन बसेरे में नियमित सेनेटाइजेंसन कराया जाए,साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।इसके बाद उन्होंने गिहार नगर में संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और गौवंसो के भरण पोषण की समुचित व्यवस्था एवं शीतलहर से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में अलाव और तिरपाल की व्यवस्था करने हेतु मोहित यादव को निर्देशित किया।इस दौरान उन्होंने गौशाला में संरक्षित गोवंश को हरा चारा व गुड़ भी खिलाया।इस दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।




