इटावा पुलिस द्वारा फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगो में भय व्याप्त कर अवैध वसूली करने वाले 3 अभियुक्तों को 1 अवैध पिस्टल व 2 अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 92192 40048

दिनांक-15.07.2022 इटावा पुलिस द्वारा फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगो में भय व्याप्त कर अवैध वसूली करने वाले 3 अभियुक्तों को 1 अवैध पिस्टल व 2 अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया
जनपद में आगामी त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर तथा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर/भरथना के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगो में भय व्याप्त कर अवैध वसूली करने वाले 3 अभियुक्तों को 1 अवैध पिस्टल व 2 अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण– जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में दिनांक 14/15 जुलाई.2022 की रात्रि को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा दतावली नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दतावली नहर पटरी पर नगला भिखन माइनर के पास एक सफेद बिना नम्बर की कार में कुछ व्यक्ति किसी घटना कारित करने की योजना बना रहे है जिनके पास अवैध असलहा भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान नगला भिखनपुर माइनर के पास पहुंची तो पुलिस टीम को 1 सफेद रंग की स्कार्पियों गाडी बिना नम्बर प्लेट दिखायी दी । पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश देकर गाडी में बैठे सभी तीन व्यक्तियों को पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर,4 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 अवैध पिस्टल 32 बोर , 2 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा गाडी के संबंध में पूछताछ करते हुए जरुरी प्रपत्र मांगे जाने पर गाडी चालक द्वारा प्रपत्र असमर्थता जाहिर की गयी तथा बताया गया कि उक्त गाडी उसके पिता जी के नाम पर है । जिसके विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी । पूछताछ पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग फाइनेंस कंपनियों से सांठगांठ कर फाइनेंस पर ली गयी गाडियॉ जिनके वाहन स्वामी द्वारा समय से किस्त न जमा कर पाने की स्थिति में हम लोग उन वाहन स्वामियों से जबरदस्ती धन उगाही कर गाडियों को फाइनेंस कम्पनियों में खडा कर देते है । जहॉ से हम लोगों को फाइनेंस कम्पनी से कुछ कमीशन भी मिलता है । गिरफ्तार अभियुक्त 1. धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरु पुत्र विजय सिंह निवासी यदुवंशनगर नई मंडी थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
2. अर्जुन पुत्र रणजीत निवासी नदरैला थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी ।
3. टीटू यादव पुत्र सूरज सिंह निवासी आलमपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी । बरामदगी
1. दो अवैध तमंचा 315 बोर
2. एक अवैध पिस्टल 32 बोर
3. चार जिंदा कारतूस 315 बोर
4. दो जिंदा कारतूस 32 बोर पंजीकृत अभियोग–
1. मुकदमा अपराध संख्या 250/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम धीरेन्द्र उर्फ धीरु थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा
2. मुकदमा अपराध संख्या 251/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अर्जुन थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा
3. मुकदमा अपराध संख्या 252/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम टीटू यादव थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा *पुलिस टीम- विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रेण्ड्स कालोनी, उप निरीक्षक सौरभ राणा, उप निरीक्षक सौरभ सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल नेनपाल सोशल मीडिया सेल जनपद इटावा




