दूल्हा की कार बनी एक और मौत का कारण
इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हुई 10 वर्षीय बच्ची अनुष्का की मौत

दूल्हा की कार बनी एक और मौत का कारण 
इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हुई बच्ची मौत 
इटावा जनपद के थाना इकदिल क्षेत्र ग्राम अकबरपुर निवासी सिपाही दूल्हे को दहेज में मिली कार ने पूजन के समय रिश्तेदारों को रौंदा जिसमें 5 लोग गंभीर घायल हुए इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद आज 06/11/2022 बीती रात 10:30 पर एक 10 वर्षीय मिनी उर्फ अनुष्का पुत्री सत्यप्रकाश भतीजी विमल गौतम पत्रकार निवासी अकबरपुर की इलाज के दौरान सैफई पीजीआई में मौत हो गई, हादसा ग्राम बरेला रोड पर नगला दलप के पास काव्य उत्सव गार्डन के परिसर में हुआ था इकदिल थाना क्षेत्र ग्राम अकबरपुर गांव निवासी अरुण प्रताप सिंह पुत्र जयनारायण की शादी औरैया जनपद के फफूंद से तय हुई थी बीते मंगलवार मैरिज होम में तिलक समारोह में दोनों पक्ष के रिश्तेदार व ग्रामवासी मौजूद थे दहेज में मिली कार की चाबी अरुण कुमार को सौंपी गई थी पंडित जी ने कार का पूजन कराया पूजन के दौरान अरुण कुमार ने कार ट्रायल के चक्कर में स्टेरिंग थाम ली अपनी शान शौकत में कार को आगे बढ़ाया तेज रफ्तार कार ने दौड़ते हुए आसपास मौजूद लोगों को रौद दिया जिसमें महिला पुरुष बच्चे भी गंभीर घायल हो गए घायलों में 10 वर्षीय मिनी उर्फ अनुष्का पुत्री सत्यप्रकाश
भतीजी विमल गौतम पत्रकार सुपौत्री महेश चंद्र डीलर निवासी अकबरपुर थाना इकदिल जनपद इटावा की भी सैफई पीजीआई में मौत हो गई बच्चे की मौत पर परिजनों पर दुख का पहाड़ टूटा है




