आवारा सांड ने ले ली 80 वर्षीय वृद्ध की जान, उपचार के दौरान हुई मृत्यु
www.etawahexpress.com

आवारा सांड ने ले ली 80 वर्षीय वृद्ध की जान, उपचार के दौरान हुई है मृत्यु
इटावा: जनपद में भरथना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुआपुर दिनारपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आवारा सांड ने एक किसान को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिसके बाद गंभीर घायल हुए किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान किसान ने दम तोड दिया।
पूरी घटना कस्बा इकदिल के अंतर्गत ग्राम दिनारपुर की है । उक्त ग्राम निवासी करण सिंह पुत्र रामसहाय (उम्र लगभग 80 वर्ष) पेशे से एक किसान थे । जिन्हे आज दोपहर एक आवारा सांड ने पटककर घायल कर दिया । घायल हुए लगभग 80 वर्षीय किसान को परिजनो के द्वारा उपचार दिलाया गया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । घटना की सूचना मिलते ही भर्थना तहसीलदार अशोक कुमार सिंह घटना का निरीक्षण करने ग्राम दिनारपुर पहुंचे । जहां पर उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए है । जिसके बाद भरथना तहसीलदार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया । भरथना तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मृत्यु का सही कारण ज्ञात होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। वही उक्त हदयविदारक घटना से मृतक किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।




