
तेज गति से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर गिरी खेत में
हाईवे मोबाइल पुलिस तैनात दीवान विभोर अवस्थी ने कड़ी मशक्कत , सूझबूझ से डीसीएम चालक को सुरक्षित निकाला। जनपद इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की रात्रि करीब 1 बजे तेज गति से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे स्थित अपोलो हॉस्पिटल के समीप नीचे खेतों में लगे पेड़ों में घुसी और बड़ा हादसा होने से टला। सूचना पर पहुंची हाईवे मोबाइल(पुलिस) में तैनात दीवान विभोर अवस्थी ने कड़ी मशक्कत के बाद सूझबूझ से डीसीएम चालक को सुरक्षित निकाला।




