सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए शासन द्वारा लक्ष्य किए गए निर्धारित
सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने दिए निर्देश

आज दिनांक 29 मार्च 2023 को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक आयोजित की गई। सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किये गये है, जबकि माह फरवरी में गत वर्ष के सापेक्ष 5 व्यक्तियों की अधिक मृत्यु हुई है। अतः इस पर विशेष ध्यान देेने की आवश्यकता है।
सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग, मोटर साइकिल पर दो से अधिक सवारी एवं नो पार्किंग में अधिक से अधिक चालान करने तथा मीडिया के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देश दिए गए, जिससे लोगों के मध्य अधिक से अधिक जागरूकता उत्पन्न की जा सके। जनपद में पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर की गई सुधारात्मक कार्यवाही के साथ अत्यधिक दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर उनके ऊपर भी सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार एवं जनपद में जाम की समस्या के निराकरण हेतु जनपद में संचालित समस्त ऑटो रिक्शा एवं बसों को चिन्हित कर उनका संचालन निर्धारित रूट पर उनके स्टैंड से ही सुनिश्चित किया जाए। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वालें व्यक्तियों (Good Semaritan) को पुरस्कृत किए जाने की योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो सके। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के उचित इलाज के लिए प्रत्येक दशा में गोल्डेन आवर में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके। पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर सुधारात्मक कार्यवाही के उपरान्त भी इसका नियमित निरीक्षण किया जाये कि सुधारात्मक कार्यवाही के उपरान्त चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर दुर्घटनाओं की स्थिति क्या है ? शहर में अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही कर उन्हें निरुद्ध करने की कार्यवाही की जाए। परिवहन निगम एवं रूट पर संचालित प्राइवेट बसों के चालकों-परिचालकों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा इनको सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जाए। इस बैठक में श्री के० डी० सिंह (पुलिस अधीक्षक नगर), राजू राणा (जिला विद्यालय निरीक्षक), श्री शैलेश कुमार (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी), श्री परशुराम पाण्डेय (क्षेत्रीय प्रबन्धक),श्री विनय मंणी त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका , श्री वीरेन्द्र राजभर (यात्री/मालकर अधिकारी), देवेन्द्र मुरारी सक्सेना (ऐ०आर०एम०),बृजेश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन इटावा , सूवेदार सिंह प्रभारी यातायात, जिला सड़क सुरक्षा समिति के समस्त स्टेक होल्डरों के प्रतिनिधि, एन०एच०ए०आई० के प्रतिनिधि एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित ।