खाद्य पंजीकरण का विशाल कैम्प का आयोजन 5 जून को

खाद्य पंजीकरण का विशाल कैम्प का आयोजन 5 जून को इटावा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं इटावा केमिस्ट वेलफेयर के तत्वाधान में 5 जून 2022 दिन रविवार को खाद पंजीकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है जनपद इटावा के सभी व्यापारी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार सभी व्यापारी जो खाद्य पदार्थों का निर्माण अथवा बिक्री करते हैं उनको खाद्य विभाग में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है जिसका भौतिक सत्यापन (चेकिंग) विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, जिसमें वैध पंजीकरण न होने पर सजा/अर्थदण्ड अथवा दोनो का प्रावधान है
*उक्त असुविधा से बचाव के लिए*
*अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं इटावा केमिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक विशाल कैम्प का आयोजन दिनांक* *05 जून 2022* *दिन रविवार समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक*
*स्थान – अग्रवाल धर्मशाला, रामगंज चौराहा इटावा पर आयोजित किया जा रहा है*
*इस कैंप में व्यापारी आकर अपना पंजीकरण कराएं*
*फूड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक अभिलेख
1 – *फोटो*
2 – *ड्रग लाइसेन्स की फोटो कॉपी* *(दवा विक्रेताओं के लिए)*
3 – *ऐफिडेविट*
4 – *आधार कार्ड की फोटो कॉपी*
*सभी व्यवसाइयों से अनुरोध है कि जिनका अभी तक फूड रजिस्ट्रेशन न बना हो तो बनवा लें और जिन व्यापरियों के पंजीकरण की वैधता समाप्त हो गई हो वो भी रिन्यूअल करवा लें ताकि आगे की असुविधा से बचा जा सके।*
*जिलाध्यक्ष हरिओम गुप्ता जिला महामंत्री व्यापारी नेता धर्मेंद्र कुमार जैन*
*अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद इटावा जिला अध्यक्ष उमाकांत जैन जिला महामंत्री मनु गुप्ता इटावा केमिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन*
*नोट – कैम्प में ऐफिडेविट (स्टाम्प, टाइपिंग तथा नोटरी) व ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा सशुल्क उपलब्ध रहेगी*




