जन जन की बातराज्यलोकल स्टोरीशिक्षा

लेगेसी अवार्ड 2025 से समाजसेवी आचार्य जगत सिंह राजपूत को दिल्ली में किया गया सम्मानित

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

लेगेसी अवार्ड 2025 से समाजसेवी आचार्य जगत सिंह राजपूत को दिल्ली में किया गया सम्मानित

इटावा एक्सप्रेस  इटावा के समाज सेवी एवं शिक्षाविद श्री जगत सिंह राजपूत प्रबन्धक अमर शहीद अवंतीबाई जूनियर हाई स्कूल इटावा को 01 फरवरी 2025 को दिल्ली के गालिब ऑडिटोरियम हॉल में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए तथा निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए दिया गया। पूर्व में भी उन्हे कई प्रदेशों से राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इन्हीं के साथ इटावा के प्रतिष्ठित जल पुरुष निर्मल सिंह को स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में कई वर्षों से किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए लेगेसी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह दोनों पुरस्कार अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए और उसके सहयोगी संगठन दि राइट प्लेस फॉर यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के ग़ालिब ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

जगत सिंह राजपूत और निर्मल सिंह को यह सम्मान भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के सचिव और उत्तराखंड राज्य की पूर्व मंत्री रामकुमार वालियांन की गरिमामयी उपस्थिति में दिया गया। इस विशेष अवसर पर कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से इटावा जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। आचार्य जगत सिंह राजपूत जी के इष्ट मित्रों और जिले के लोगों में उनके इस सम्मान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। राजीव यादव सम्पादक इटावा एक्सप्रेस, प्रबंधक प्रेमादेवी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, हुकुम सिंह राजपूत,वंदना राजपूत, रवि प्रताप राजपूत, शशिपाल सिंह, जय शिव मिश्रा, सोनिया चक,सचिन चक, सुशील सम्राट अध्यक्ष परशुराम सेवा समिति इकदिल,सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button