जन जन की बातलोकल स्टोरी

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा 

इटावा एक्सप्रेस करहल संवाददाता रोहित मोहित

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा करहल : कस्बे के तहसील में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी ने एसडीएम अंजली सिंह को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला महासचिव अनुज यादव ने किसानों की मांगो में सभी ग्राम पंचायत में मच्छरों की रोकथाम के लिए डीडीटी का छिड़काव करवाया जाए। आवारा गौवंश किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं उनको पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए। विद्युत बिलों में सुधार नहीं हो रहा है। इसके लिए विद्युत विभाग कैंप लगवाकर बिल सही करवाएं। गरीब लोगों एवं किसानों के राशन कार्ड बिना सूचना काटे जा रहे हैं इसको तत्काल रोका जाए। करहल घिरोर रोड से एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। इन सभी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। एसडीएम अंजली सिंह ने कहा कि सभी मांगों का जल्द निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, रामप्रताप सिंह राजपूत, भुवनेश राजपूत, गणेश राजपूत, रामनरेश पाल, विमलेश कुमार, जावेद कुमार, मंसाराम राजपूत, कमलेश कुमार, सविता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button