
शिकोहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट करने वाले 5 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशानिर्देश में जिला में चलाया जा रहा ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत पर्यवेक्षण एवं क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूटपाट करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी तिराहा से जुड़ा हुआ है। जहा गुरुवार को शिकोहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर काशीराम कॉलोनी के तिराहा से रोडो पर लूटपाट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है। अशरफ पुत्र अफसर निवासी बदामीनगर थाना रामगढ़, जाहिद उर्फ डिंपर पुत्र शराफत निवासी बाबूजी की बगिया थाना रसूलपुर, आशु पुत्र नसीर अहमद निवासी करीमगंज थाना रामगढ़, शाहरुख पुत्र शमसुद्दीन निवासी छपरिया थाना रामगढ़, अरशद पुत्र असलम निवासी मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़। यह पांचों अपराधी जिला फिरोजाबाद के ही निवासी हैं जो रात्रि के समय सड़कों पर लूटपाट जैसी घटना को अंजाम देते थे। इन अपराधियों के कब्जे से एक सूटकेस, दो तमंचा 315 बोर, एक डबल बैरल पिस्टल, चार जिंदा कारतूस 315 बोर, भिन्न-भिन्न स्थानों से की गई चोरी के 14600 रुपए व दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पांचों अपराधियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा दिया गया। रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी क्राइम रिपोर्टर इटावा एक्सप्रेस फ़िरोज़ाबाद