प्रशासन

कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक बैठक सम्पन्न

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक बैठक सम्पन्न  इटावा 24 मार्च,2023- अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर आदि की समीक्षा की। अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पॉस्को अधिनियम वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएं साथ ही जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनका शत प्रतिशत तामिला कराया जाए। उन्होंने कहा कि कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिए अपराधियों को जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठाएं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, डिप्टी सीएमओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button