
तलास गुमशुदा
थाना ऊसराहार क्षेत्र से दो बालक हुए गायब
1- शेरखान पुत्र साबिर निवासी कस्बा व थाना उसराहार उम्र 13 वर्ष उसका दोस्त
2- रजत पांडे पुत्र राजेश कुमार पांडे निवासी कस्बा व थाना ऊसराहार उम्र 13 वर्ष गायब हैं जिनकी तलाश में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि उक्त दोनों बालक किसी को कहीं पर भी दिखाई दे तो तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करें।
- श्री गंगा दास गौतम थानाध्यक्ष उसराहार
9012138955 CUG थानाध्यक्ष उसराहार
9454403281
क्षेत्राधिकारी भरथना 9454401959
सोशल मीडिया सेल इटावा पुलिस 7839858773




