यात्रियों की सुविधा के लिए आर एम ने दिये निर्देश
इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव सम्पादक

यात्रियों की सुविधा के लिए आर एम ने दिये निर्देश
रिपोर्टर इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव कुमार यादव इटावा आर एम क्षेत्रीय महा प्रबन्धक उमेश सिंह आर्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि कुल 567 बसें हैं जिसमें इटावा में 84 बसें संचालन कर रही है और सभी बसें इटावा के बस स्टैंड से होकर अपने अपने रूटो पर जाती है आर एम प्रबन्धक उमेश सिंह आर्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि अगर कोई भी बस डायरेक्ट बाईपास से होकर जायेगी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी यह बात उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए कही है जिससे यात्रियों को कोई भी परेशानी न हो और उनको राहत मिल सके और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उन्होंने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बस स्टैंड पर शुद्ध शीतल जल और बस स्टैंड परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए अपने अधिनिस्त कर्मचारियो को निर्देश दिये। आर एम ने बताया कि समय-समय पर बस के चालक व परिचलको को चैक करते रहते हैं चाय व खाने पीने की चीज़ों को लेकर उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह ताजा सामान ही यात्रियों को दे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें आगे आर एम ने बताया कि शासन के द्वारा जो मृतक आश्रितों की जो नियुक्ति हुई थी उसमे हमनें सभी लोगों की नियुक्ति करा दी है और सभी लोग अपनी-अपनी जगह काम कर रहे हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह हमसे कार्यालय में आकर मिले।




