धर्मप्रशासनलोकल स्टोरीव्यापार

नदी में नहीं कर सकेंगे मूर्ति का विर्सजन

इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

नदी में नही कर सकेंगे मूर्ति का विर्सजन

इटावा त्यौहारों को लेकर जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुई।

वैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा जितने भी पण्डाल भक्तों द्रारा लगाए गये है उनकी प्रशासन से लिखित रूप से सूचना दे एवं जलूस में छोटे बच्चो को लेकर नही जाए साथ ही पंडाल में आयोजक दो व्यक्तियों की ड्यूटी निर्धारित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा नदियों में मूर्ति विसर्जन न करे नदियों के पास गड्डा खोदकर विसर्जन करे साथ ही नहरों में विसर्जन के दौरान साबधानी बरते विसर्जन दिन में ही कर ले।

व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा जलूस के दौरान अबीर गुलाल दुकानों पर न डाले साथ ही डीजे की आवाज ज्यादा न रखे। विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने कहा जैन समाज के चल रहे दशलक्षण महापर्व के दौरान जिनालयों पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की जाये साथ ही नशिया पर जलधारा महोत्सव पर सड़क पर रूट डाइवर्जन कराने के साथ पुलिस की व्यवस्था करने को कहा जिस पर एसएसपी ने आस्वस्त किया किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर राजेश प्रकाश, एसपी सिटी कपिलदेव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, सूचना अधिकारी नीलम यादव,व्यापारी नेता क़ामिल कुरैशी सहित जनपद के गणेश पण्डाल के आयोजक सहित अधिकारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Back to top button