राज्य

प्रतापगढ़ के लाल ने रोशन किया प्रतापगढ़ का नाम

रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस विमल कुमार

प्रतापगढ़ के लाल ने रोशन किया प्रतापगढ़ का नाम सचिवालय संघ के चुनाव में जीतकर अवनीश चौधरी ने लहराया परचम उत्तर प्रदेश की #सर्वोच्च #संस्था #सचिवालय का अपना इतिहास है, पिछले 12 सालों बाद यँहा ऐतिहासिक चुनाव हुआ। जिसमें विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी से निम्न अधिकारी कई पदों पर भाग लेते है। जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,आडिटर और कार्यकारिणी जैसे कई महत्वपूर्ण पद होते है।

दिनांक 12 जुलाई 2023 को हुये चुनाव में कार्यकारिणी में जीतकर अवनीश चौधरी पुत्र मेवालाल ने अपने जनपद का नाम रोशन किया।सचिवालय संघ के चुनाव का अपना अलग महत्व है यह किसी पर्व से कम नही था।सारे प्रत्याशी समस्त विभागों में जाकर अधिकारियों से निवेदन कर वोट मांगते है। और सचिवालय के विशेष सचिव से लेकर कंप्यूटर आपरेटर तक के अधिकारी कर्मचारी भाग लेते है।ग्राम सभा पर्वतपुर ब्लाक मान्धाता प्रतापगढ़ के रहने वाले हैँ अवनीश चौधरी जी माता-पिता किसान हैँ और बड़े भाई राजेश जी इंटर कॉलेज के अध्यापक हैँ पहली बार इस चुनाव में भाग लिये और अच्छे मतों से विजय हासिल किये। प्रतापगढ़ के लिए गर्व की बात है, इतिहास में पहली बार सचिवालय संघ के चुनाव में प्रतापगढ़ के लाल ने अपना परचम लहरा कर प्रतापगढ़ का नाम रौशन किया है l

Related Articles

Back to top button