
थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त धीरज को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 471/2024 धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त धीरज कुमार को नलकूप वाली गली आशफाबाद थाना रसूलपुर से गिफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी का आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-1.प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. हेड कांस्टेबल 712 शैलेन्द्र कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. हेड कांस्टेबल 427 प्रणवीर सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. कांस्टेबल 1398 मोरध्वज सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।




