देशराजनीति

अमृत कलश लेकर आंकाक्षा गुप्ता ने दर्जनों घरों से जुटाई मिट्टी

अमृत कलश लेकर आंकाक्षा गुप्ता ने दर्जनों घरों से जुटाई मिट्टी
इटावा सितंबर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्षा आकांक्षा गुप्ता ने अपने कई सहयोगियों के साथ घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश तिरंगा यात्रा में दर्जनों घरों की मिट्टी इकट्ठी की ।  उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के आवाहन पर देश में इस समय तिरंगा यात्रा के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है । भारत के अमर शहीदों के योगदान का स्मरण करने तथा न‌ई पीढ़ी को देश के शहीदों से परिचय करवाना भी है। देश तभी महान बनता है जब उसकी सांस्कृतिक विरासत महान होती है।
इस तिरंगा यात्रा के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता अमृत कलश लेकर घर-घर जाकर मिट्टी इकट्ठी कर उसे दिल्ली में भेजा जाएगा । जहां नेशनल वॉर मेमोरियल में इकट्ठा कर एक अमृत वाटिका पौधा रोपण की जाएगी । ऐसी ही एक तिरंगा यात्रा भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता ने निकाली। उनके साथ रीना जैन, गुप्ता,रेणु चतुर्वेदी, अरूणा तथा शशि देवी आदि शामिल रही
ब्यूरो रिपोर्टइटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

Related Articles

Back to top button