अपराधप्रशासन

फर्जी बैनामा करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद गौरव शर्मा

फर्जी बैनामा करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार फिरोजाबाद थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले गैंग के वांछित 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया जिसमें चाँद बाबू पुत्र स्वर्गीय अजमत अली निवासी मौहल्ला गागनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, साहिल पुत्र चाँद बाबू निवासी मौहल्ला गागनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, नेत्रपाल पुत्र स्वर्गीय मोतीराम निवासी नंगला जोनपाई, राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को रोहता नहर के पास थाना मलपुरा जनपद आगरा से गिरफ्तार किया गया ।

Related Articles

Back to top button