निपुण भारत मिशन की कार्यशाला का डाइट पर आयोजन संपन्न
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस सुघर सिंह सैफई

निपुण भारत मिशन की कार्यशाला का डाइट पर आयोजन संपन्न
इटावा G20 के तत्वाधान में जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत नई शिक्षा नीति 2020, बुनियादी साक्षरता तथा निपुण भारत मिशन, डिजिटल लर्निंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इटावा ने किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट एस.पी. यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार एवं लेखा अधिकारी राजकुमार यादव ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।
जी 20 जनभागीदारी कार्यक्रम की प्रसंगिकता में प्राचार्य डायट इटावा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री प्रमेश पाल आरबीएस कॉलेज आगरा, डायट प्रवक्ता डॉक्टर विनीता सिंह ,श्री आनंद कुमार ने उक्त विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डायट एस.पी. यादव ने अपने उद्बोधन में निपुण लक्ष्य की संप्राप्ति किस प्रकार से करें और उनको जनसमुदाय तक कैसे पहुंचाएं जिससे छात्रों को निपुण लक्ष्य हासिल करने में सुगमता हो सके। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशिक्षण प्रभारी श्री बृजलाल जी ने किया। उक्त कार्यक्रम में समस्त डायट प्रवक्ता, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह, एसआरजी संजीव चतुर्वेदी समस्त ARP, शिक्षक एवं अभिभावक तथा डी.एल.एड के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।




