भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा को लेकर मूंज में किया जनांदोलन
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ प्रवीन गौतम

भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा को लेकर मूंज में किया जनांदोलन
जनपद इटावा बसरेहर क्षेत्र के ग्राम मूंज के मेला ग्राउंड में EVM भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा का आगाज कन्याकुमारी से कश्मीर तक किया गया
भारतीय मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बामन मेश्राम साहब ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने EVM भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा का आगाज शुरू कर दिया है
हम लोग कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक परिवर्तन यात्रा करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि देश में EVM इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी होने की वजह से देश में लोकतन्त्र का गला घोंटने का काम किया है वही EVM में गड़बडी की वजह से देश में सत्ता का परिवर्तन हुआ जिससे इस देश का बहुजन समाज लगातार बिखरता जा रहा है जिससे आए दिन देश का संविधान बदलने एवं उसका लगातार हनन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए EVM के खिलाफ राष्ट्र व्यापी यात्रा का आगाज किया गया है हम लगातार EVM के खिलाफ लड़ रहे है लेकिन इस देश में बहुजन विरोधी पार्टियां जो सिर्फ लोकतंत्र में अपनी सत्ता पाने के लिए लगातार चुनाव लड़ रही हैं लेकिन जब तक इस EVM के खिलाफ कोई राष्ट्रव्यापी आंदोलन नहीं छेड़ा जाएगा तब तक इस देश में सत्ता का परिवर्तन नहीं होगा और जब तक इस देश में सत्ता का प्रवर्तन नहीं होता तब तक हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में रहेगा तथा भारतीय संविधान जो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बनाया हुआ है उसका लगातार हनन किया जाएगा और आने वाले 2024 में लोकसभा के चुनाव को लेकर हम लगातार EVM के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव को ईवीएम से न कराकर बल्कि बैलेट पेपर से कराने की मांग करेंगे तथा हमारी लड़ाई EVM के खिलाफ लगातार जारी रहेगी आज इटावा की धरती पर मैं आगाज करता हूं कि EVM के खिलाफ आवाज उठाएं तथा देश के लोकतंत्र एवं संविधान को बचाएं कार्यकम का संचालन अशोक वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम आयोजक नीरज यादव एवं सत्यवीर कठेरिया ने किया इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र सिंह यादव, संजेश यादव भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, प्रेम सागर, बृजेश यादव दद्दा, विलास खरात, मोहर सिंह अंबाडी पूर्व विधायक बसपा, सरदार के एम सिंह, विनोद तृष्णा औरैया, अनंतराम, वीरेंद्र जाटव, नफीस सिद्दीकी बामसेफ मंडल अध्यक्ष सहित तमाम बहुजन लोग मौजूद रहे




