
जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन कराए जाने के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की गई बैठक
इटावा 13 अप्रैल, 2023 जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन कराए जाने के संबंध में मान्यता प्राप्त /राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने सभी दलों से अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का पालन करते रहें साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाये एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनुमति लेकर कार्य करेंगे रात के 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर ,साउंड बॉक्स का प्रयोग नहीं किया जाएगा, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दल उम्मीदवार एजेंट चुनाव प्रचार के दौरान सभा एवं जुलूस के संबंध में निम्नलिखित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें,जुलूस और सभाओं और रैलियों में जिला प्रशासन द्वारा दंड प्रक्रिया की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधित असलहे,लाठी, डंडे , ईट पत्थर आदि लेकर नहीं जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावी सभा में गड़बड़ी करना एवं मतदाता को रिश्वत देकर या डरा धमकाकर अपने पक्ष में मत देने के लिए प्रभावित करना मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए चुनाव की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष बिना भेदभाव से होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि किसी धर्म या किसी मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे, पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन में प्रचार हेतु तथा प्रचार संबंधी अन्य कार्य नहीं किया जाएगा। सभी राजनीतिक दल उम्मीदवार ऐसे कार्य से अलग रहेंगे जो निर्वाचन विधि के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण अपराध माने गए हैं, ऐसा कोई कार्य लिखकर एवं बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नहीं करेंगे जिससे किसी धर्म संप्रदाय जाति का सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं की भावना आहत हो उसे विभिन्न वर्गों दलों व्यक्तियों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड,गजानंद यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,मलखान सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ,वी.पी.मौर्य जिला सचिव बी.एस.पी. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश अरोड़ा ,जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव के साथ साथ समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




