अपराध

थम नहीं रहे पत्रकारों पर हमले दबंगों की गुंडई जारी

इटावा एक्सप्रेस

थम नहीं रहे पत्रकारों पर हमले दबंगों की गुंडई जारी  दिनांक 18/05/2023 समय करीब 4बजे इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनियांमऊ के जगन्नाथपुरा गांव में ग्रामीणों की सूचना पर तालाब से फैल रही गंदगी की खबर बना रहे पत्रकारों के ‌साथ उसी गांव के निवासी कुंअरपाल पुत्र धनीराम ने जाति सूचक गाली देते हुए हमला कर दिया और पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ दिया और कहां कि मैं तुझे जानता हूं तू ककरैया का है तुझे तेरे मोबाइल के साथ इसी तालाब में फेंक दूंगा और मार पीट पर आमादा हो गया पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़ अखबार के लिए ग्रामीणों की सूचना पर खबर संकलन करने गया था पीड़ित पत्रकार ने थाना इकदिल पुलिस को दिया लिखित प्रार्थना पत्र आखिर पत्रकारों पर हमले कब बन्द होगे ?  आखिर ऐसे दबंगों पर क्या कार्रवाई होगी

Related Articles

Back to top button