बैंड बाजे और डीजे वाली शादी में निकाह न पढ़ाएं सैयद मज़र मियां
इटावा एक्सप्रेस खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9219240048

बैंड बाजे और डीजे वाली शादी में निकाह न पढ़ाएं सैयद मज़र मियां
इटावा 26 फरवरी को मदरसा वारसिया तालीमुल कुरान कटरा साहब खां पंजाबी मोहल्ला में जलसा -ए- दस्तारबंदी का आयोजन हुआ जिसमें मदरसे के तलवा का तकरीरी इनामी मुसाबिका हुआ उसके बाद मेहमाने खुसूसी पीरे तरीकत हजरत अल्लामा सैयद मज़र मियां साहब किबला आसताना -ए- आलिया फफूंद शरीफ का इस्लाहे मुआशिरा पर तफसीली खिताब किया हजरत ने अपने खिताब के दौरान कहा कि जो लोग अपने लड़के और लड़कियों की शादी में बैंड बाजा और डीजे का इस्तेमाल करें हमारे औल माय इकराम वह निकाह न पढ़ाएं और उन्होंने आवाम से खिताब किया कि आप लोग शादी विवाह में गैर शरई कामों से बचें उन्होंने कहा मेहंदी लगाने का हुकुम नहीं है शादी में अगर लड़के की बहन मेहंदी लगाए तो गुनाह भाभी लगाए तो डबल गुनाह और जो लोग शादी में खड़े होकर खाना खाते हैं इसके लिए सख्त मना किया गया है खड़े होकर जानवर खाना खाते हैं और कुछ लोग ऐसे गाने सुनते हैं जिससे कि ईमान खारिज हो जाता है हमको केवल एक ही गाना गाना है सिर्फ कुरान पाक की तिलावत करें उन्होंने कहा शबे बरात में जो लोग अपने मां-बाप की कब्र पर मोमबत्ती या अगरबत्ती जलाते हैं वह ना जलाएं मां-बाप की कब्र पर फूल लेकर जाएं जब तक फूल खुश नहीं हो जाते तब तक खुशबू मिलती रहेगी मां-बाप की नाफरमानी करने वाले की कोई इबादत कुबूल नहीं होती है। इस मौके पर मदरसा वारसिया की तीन बच्चों की हिफ्जे कुरान की दस्तारबंदी हुई। शहर की कई कमेटियों ने बच्चों को इनाम से नवाजा इस मौके पर मौलाना जाहिद रजा, मौलाना तफहीज,कारी वासिल रजा, मौलाना अशफाक, हाफिज हारून, मौलाना जमाल, हाफिज अरशद, हाफिज जुबेर, मौलाना शराफत, डॉक्टर सुई मियां चिश्ती, मौलाना अब्दुल रहमान, कारी मारिफ, कारी जावेद, कारी परवेज आलम, मौलवी याकूब, कारी सरफराज आदि मौलाना व आवाम ने शिरकत की। इटावा एक्सप्रेस से अज़हरउददीन की रिपोर्ट




