ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

रक्तदान जागरूकता संवाद यात्रा

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

रक्तदान जागरूकता संवाद यात्रा

जल जीव जंगल जीवन के लिये समर्पित भूमिजा फाउंडेशन के रेड डॉट्स अभियान के अन्तर्गत रक्तदान को प्रेरित करने के उद्देश्य जनपद में पहली बार एक पखवाड़ा तक रक्तदान जागरूकता संवाद यात्रा का शुभारंभ क्रांतिकारी लाल सेना के नायक कमाण्डर अर्जुन सिंह भदौरिया के समाधि स्थल ग्राम लोहिया खुर्द से संस्थापक रवीन्द्र चौहान व स्थल संयोजक चंद्रवीर सिंह के द्वारा गोष्ठी व संवाद यात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा 15 दिवस तक रक्तदान के लिये विभिन्न स्थलों पर समाज को प्रेरित करने का कार्य करेगी।

संवाद यात्रा में वक्ता के रूप में मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने कहा रक्तदाता से एक बार में 300 से 400 मिलीलीटर रक्त लिया जाता है जो शरीर में उपलब्ध रक्त का लगभग 15 वां भाग होता है। शरीर में रक्तदान के तत्काल बाद दान किये गये रक्त की प्रतिपूर्ति करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है तथा लगभग 24 घंटे में दान किये गये रक्त की प्रतिपूर्ति हो जाती है। आशा ट्रेनर जयशिव मिश्रा ने रक्तदान के बारे में कहा रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और रक्त-आधान के लिए उसका उपयोग होता है या फ्रैकशेनेशन नामक प्रक्रिया के जरिये दवा बनायी जाती है। विकसित देशों में, अधिकांश रक्तदाता अवैतनिक स्वयंसेवक होते हैं, जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्त दान करते हैं। खिलाड़ी वीरेन्द्र यादव ने अपने रक्तदान के विचारों में समझाया कि हम स्वयं 28 बार से अधिक रक्तदान कर चुके है और रक्तदान करने से शरीर में स्फूर्ति रहती है।संस्थापक रवीन्द्र चौहान ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कहा रक्तदान करने से अच्छा लगता है और आप किसी के जीवन को बचाने में सहयोग कर रहे होते है। रक्तदान के लिए शीध्र व्यक्ति तैयार नहीं होते है। जिसे रक्त चाहिए यानि जो रक्त ना मिल पाने से शनैः शनैः जीवन समाप्ति की तरफ़ बढ़ रहा हो, उसकी और उसके परिजनों के मानसिक तनाव का अंदाज़ा लगाना बहुत ही कठिन है। इसीलिए रक्तदान महादान कहा जाता है, क्योंकि यह किसी के जीवन को जीवन प्रदान करता है आधा सैकड़ा ग्रामवासियों के साथ संस्था के साथी के साथ अमन चतुर्वेदी, सुमित, अतुल, सूर्यवीर, रामवीर, राहुल उपस्थित रहे।यात्रा का अगला पड़ाव बसरेहर नगर है।

Related Articles

Back to top button