
अनंतराम दोहरे वरिष्ठ सहायक पद से हुए सेवानिवृत्त
श्री जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर में अनंतराम दोहरे ने अपनी शिक्षा ग्रहण की और उसी इंटर कालेज में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत रहे हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अनंतराम दोहरे वरिष्ठ सहायक ने अपने वक्तव्य में कहा कि दूसरों के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूल मंत्र है सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है सेवानिवृत्त कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी से वर्तमान विधायक राघवेंद्र गौतम , सचिव पूरन सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र दोहरे उर्फ भूरे भईया, व पूर्व प्रधान बृजेश कुमार आदि ने उपस्थित रहकर धन्यवाद आभार प्रकट किया वहीं वरिष्ठ सहायक अनंतराम दोहरे के कार्यकाल को याद करते हुए हरेंद्र दोहरे उर्फ भूरे ने कहा बाबूजी के सेवा भाव से क्षेत्र के लोग प्रेरित हुए हैं और एक सीख पाई है कि हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। रिपोर्ट अवनीश कुमार इटावा एक्सप्रेस




