सर्दी से राहत देने के लिए जरूरतमंदों को समाजसेवी संस्था जनसंदेश जागरूकता सेवा समिति ने निशुल्क कंबल वितरण किये
रिपोर्टर इरशद अब्बासी इटावा एक्सप्रेस भरथना

सर्दी से राहत देने के लिए जरूरतमंदों को समाजसेवी संस्था जनसंदेश जागरूकता सेवा समिति ने निशुल्क कंबल वितरण किये
बिधूना हाड़ कपाऊ ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कस्बे में संस्था जनसंदेश जागरूकता सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए। जिन्हे पाकर लोगो के चेहरों पर राहत भरी मुस्कान देखने को मिली।बताते चलें कि पंजीकृत संस्था जन संदेश जागरूकता सेवा समिति के द्वारा विधूना कस्वे के हेलो किड्स स्कूल नई बस्ती लोहिया नगर में जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरण कर इस गलन भरी सर्दी में राहत पहुंचाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि संस्था कस्बे में इस प्रकार के जनहित के कार्य समय समय पर करवाती रहेगी, जिससे नगर वासियों को राहत मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि नगरवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी से लेकर उसका लाभ दिलाने तक का कार्य संस्था संस्था करेगी। अब कोई भी नगरवासी किसी भी सरकारी योजना से वांछित नहीं रह पाएगा उसकी हर हाल सहायता की जाएगी। जिस किसी को सहायता की जरूरत है वो संस्था के कार्यालय हेलो किड्स स्कूल, नई बस्ती लोहिया नगर आकर संपर्क कर सकता है। हमारी संस्था जरूरतमंदो की हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव बबलू आनंद ने बताया कि हमारी संस्था जरूरतमंदों की हरसंभव मदद निशुल्क करती आयी है और आगे भी करेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों का योगदान रहा। इस मौके पर संस्था के प्रदेश संयोजक आकाश कुमार के साथ साथ अंशुल भारती, कुमार दीपक, शिवपाल सिंह, विराट उर्फ हनी आदि लोग मौजूद रहे।




