अपराधप्रशासन

इटावा SSP संजय वर्मा ने 102 खोए हुए मोबाइल किए वापस

इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव कुमार 9219240048

इटावा SSP संजय वर्मा ने खोए हुए मोबाइल फोन किए वापस लोगों के खिले चेहरे

एसएसपी वर्मा ने कहा कि हमारी टीम ने नई साल से पहले लोगों के चेहरे पर खुशी लौटाई है। पुलिस ने 25 लाख के तलाशे 102 खोए मोबाइल, अपने अपने मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर दिखाई दी खुशी  इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि यूपी पुलिस लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भी करती है। इटावा में पुलिस ने लोगों के खोए हुए 102 मोबाइल फोन तलाश कर उन्हें वापस किए तो चेहरे पर खुशी झलक उठी। इन मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई है।सर्विलांस टीम ने तलाशे मोबाइल फोन कीमत है 25 लाख। इटावा जिले के लोगों के खोए मोबाइल सर्विलांस टीम ने तलाश कर बरामद किये हैं। इस बारे में रविवार को इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी दी। बताया है कि बरामद किए गए 102 लोगों के मोबाइल फोन की मार्केट में कीमत 25 लाख के करीब है। संबधित लोगों को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल दे दिए गए।

Related Articles

Back to top button