अपराधजन जन की बातताजा ख़बरेंप्रशासनब्रेकिंग न्यूज़लोकल स्टोरी

सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की निर्मम हत्या

इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9219240048

सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की निर्मम हत्या
परिजनों का आरोप घर पर आए युवक ने की हत्या पुलिस कर रही खोज
इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर पानी की टंकी के पास सर्राफ व्यवसाई के पुत्र सचिन यादव की निर्मम हत्या
अड्डा गूलर निवासी सचिन यादव पुत्र अजय प्रकाश यादव कल बीती रात को अपने नए मकान सुंदरपुर पानी की टंकी के पास बना हुआ है पर आया हुआ था उसके साथ राजीव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मुहब्बतपुर लुधपुरा थाना बसरेहर भी आया था रात को मृतक सचिन यादव के पिता खाना लेकर आए। तीनों लोगो ने मिलकर खाया था उसके बाद साथी राजीव ने सचिन के पिता से कहा कि आप घर जाओ हम सचिन के साथ रात में यही लेट जायेगे और सचिन के पिता रात में अपने घर वापस लौट गए और सुबह जब मृतक युवक के पिता करीब 7:30 बजे दोबारा आए तो दरवाजे पर अपने पुत्र को आवाज दी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने आसपास के लोगों को आवाज दी तथा काफी देर दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और उन्होंने जंगले से अंदर झांक कर देखा तो उनके होस उड़ गए सचिन के शरीर के पास से खून बह रहा है तब उन्होनें पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा मकान पर पहुंचकर रस्सी के सहारे छत पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि जीना का दरवाजा खुला मिला जीने के अंदर जाकर देखा तो सचिन का शव खून में लथपथ तखत पर पड़ा हुआ था उसके सिर में किसी धार दार हथियार से बार करके उसको मारा गया था और उसका साथी राजीव गायब था वो छत से समर का पाइप से लटक कर पहले ही भाग चुका था मृतक की इटावा होमगंज में सर्राफे की दुकान है बड़े भाई मोहित की चितभवन में सर्राफा की दुकान है, सचिन की शादी दो साल पहले कानपुर से हुई थी सचिन अपने पीछे पत्नी विनीता के अलावा एक बेटी मान्या एक वर्ष को छोड़ गया।
इटावा मृतक युवक के पिता ने बताया कि आज उसे एक जमीन लिखवाने थी जो जमीन हत्या करने वाले युवक ने जमीन के नाम पर रुपए ले रखे थे उस जमीन का आज बैनामा होना था बैनामा न करने और रुपए न देने को लेकर हत्या की गई है,

घटना के संबंध में एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
इटावा एक्सप्रेस से विनीत कुमार के साथ क्राइम रिपोर्टर आशुतोष दुबे की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button