अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला युवक की मौके पर मौत
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 92192 40048

इटावा:- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला युवक की मौके पर मौत
बाइक सवार को रौंदते हुए ट्रैक्टर विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर बंबा में जा गिरा,मौके पर पहुंची पुलिस
थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत भरतिया कोठी के पास नगला कुआं के पास हुआ हादसा। गंगा दास गौतम थानाध्यक्ष थाना ऊसराहार इटावा ने बताया कि
15/7/2022 को ग्राम कुआं ताखा के पास समय करीब 12:45 बजे एक मोटरसाइकिल सवार का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया है जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गई है मोटरसाइकिल सवार का नाम पता ज्ञात किया गया तो मृतक का नाम दयासागर उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह संखवार निवासी मढैया शिवनारायण रामलीला रोड थाना कोतवाली जनपद इटावा है परिजन मौके पर आ गए हैं मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजा गया है ट्रैक्टर चालक मोके से भाग गया है परिवारीजनों की तहरीर प्राप्त होने पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाहीअमल में लाई जाएगी इटावा एक्सप्रेस विनीत कुमार




