
ट्रेन के सामने कुदकर युवक ने की आत्महत्या
थाना पछाँयगांव क्षेत्र के अंतर्गत आगरा इटावा रेलवे ट्रैक पर स्थित जेतपुरा रेलवे स्टेशन के सामने बढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनूपुरा निवासी योगेश कुमार पुत्र स्व शंभूदयाल उम्र 20 वर्ष ने माल गाडी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पछाँयगांव पुलिस और थाना बढ़पुरा पुलिस, बढपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।स्थानीय गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक योगेश अपने घर रतनपुरा से सुबह करीब 8 बजे निकला था। और भाई फोन पर बात करते हुए पछांयगाव क्षेत्र के जैतपुरा रेलवे स्टेशन पर आ गया और वहाँ 15 से 20 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर बैठा रहा। तभी आगरा की ओर से आई एक मालगाड़ी ट्रेन के सामने यह कूद पडा और उसकी मौत हो गई। इसकी मौत का मुख्य कारण कोई अभी तक पता नहीं चल सका। परिजनों ने बताया योगेश तीन भाई है जिसमें यह सबसे छोटा था। वहीं योगेश की माँ का रो रो कर बुरा हाल है
इटावा एक्सप्रेस पत्रकार राजीव यादव




