प्रशासन

थानाध्यक्ष उसराहार ने छह लोगों पर 151 की कार्रवाई कर न्यायालय भेजा

इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

थानाध्यक्ष उसराहार ने छह लोगों पर 151 की कार्रवाई कर न्यायालय भेजा आज दिनांक 29/5/2022 को थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने उपरोक्त अभियुक्तों 1.सुरजीत पुत्र भूरे सिंह निवासी रूरा थाना चौबिया जनपद इटावा उम्र करीब 26 वर्ष

2.बृज बिहारी पुत्र मोतीलाल निवासी रजपुरा थाना उसराहार इटावा उम्र करीब 30 वर्ष

3.अनुराग कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी छिरीआहार थाना उसराहार इटावा उम्र करीब 30 वर्ष

4.राजवीर पुत्र जगदीश सिंह उम्र करीब 36 वर्ष

5.दिलीप कुमार पुत्र सुभाष चंद्र उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम मोर्चा 6.छोटेलाल पुत्र स्वर्गीय मानिक चंद्र उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मुर्चा को धारा 151/107/ 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार करके न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय ताखा भेजा

Related Articles

Back to top button