
इकदिल के पास कोयले से लदी मालगाड़ी हुई दुर्घटना 
खंभा संख्या 1125/26 पर न्यू इकदिल के पास कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी,
रिपोर्ट-राजीव यादव संपादक इटावा एक्सप्रेस,
इकदिल/इटावा आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 करीब 11:20 पर न्यू भाऊपुर से कोयले से लदी मालगाड़ी खुर्जा की और जा रही थी तभी न्यू इकदिल स्टेशन से पूरब की तरफ करीब 2 किलोमीटर खंबा नंबर 1125 / 26 बधा फाटक मेढी दुधी के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर करीब 13बैगन मध्य ट्रेन से पलट गई हादसा इतना भयानक था कि कई डिब्बों के तो परखच्चे उड़ गए और डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए गाड़ी के पहिए भी निकल कर खेतों में जा गिरे, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई करके घर जा रहे थे तभी पास में गुजर रही मालगाड़ी में जोर से आवाज हो रही है और काफी तेज धुआं सा निकल रहा था लोगों ने जैसे ही वहां खड़े होकर मालगाड़ी को देखने लगे इतने में ही एक जोरदार धमाका हुआ और आधी ट्रेन कट कर आगे चली गई बाकी की बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ गई और बहुत सारा काला धुएं का गुबार उठा सभी लोग घबरा गए और वहां से भाग निकले जिनमें अमर प्रताप सिंह, सिंटू ,बलवीर सिंह, हीरालाल, रोहित, विकास, निवासी ग्राम मेढी दुधी अपने खेतों से गेहूं काटकर ट्रैक्टर से अपने घर ले जा रहे थे मालगाड़ी में 58 बैगन लगे हुए थे इंजन के साथ करीब 31 डिब्बे करीब 1किलोमीटर आगे चले गये
घटनास्थल पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी भरथना,भारी संख्या में पुलिस बल ,रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
रिपोर्ट – इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव इकदिल इटावा




