राजनीति

जनपद भृमण पर निकले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कोरी समाज ने किया जोरदार स्वागत

RanMedia/इटावा एक्सप्रेस

फ़िरोज़ाबाद,12 मई जनपद भृमण पर निकले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य का सर्किट हाउस पहुंचने भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं कोरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कांच से निर्मित राधाकृष्ण जी की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया 

इस अवसर पर श्री शंखवार ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए मांग की, कि सपा के शासनकाल में बड़े पैमाने पर दलित वर्ग के लोगों के जमीन और प्लाट पर गुण्डा एवं भूमाफिया ने कब्जे जमा लिए थे जिन्हें बुलडोजर चलवाकर खाली कराया जाय।उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में गुण्डा और माफिया की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है लेकिन फ़िरोज़ाबाद में यह बुलडोजर क्यों रुका हुआ है जो एक विचारणीय विषय है जिसकी जांच होना जरूरी है।भूमि से अवैध कब्जे से हटवाने में असफल अधिकारियों की भूमिका की जांच होना परम् आवश्यक है।इस मौके पर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री सतीश शर्मा,सांसद डॉक्टर चन्द्रसेन जादौन,विधायक मनीष असीजा ,विधायक प्रेमपाल धनगर,सोवरन सिंह जाटव,सत्यवीर गुप्ता आदि उपस्थित रहे। ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button