राजनीति

हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति का अजीतमल में किया गया जोरदार स्वागत

राजीव यादवRANमीडिया/ इटावा एक्सप्रेस

हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति का अजीतमल में किया गया जोरदार स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के बिधायक मनोज प्रजापति का औरैया की पावन धरती अजीतमल में जनता महाविधालय में पधारे सदर विधायक हमीरपुर  डॉक्टर मनोज कुमार प्रजापति जी के प्रथम बार आंगमन पर विधायक जी का फूल मालाओं तथा मिष्ठान के साथ विधायक जी का जोरदार स्वागत किया और समाज के प्रति कुछ समय बैठ कर विधायक जी के साथ चर्चा की और भैया जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इस मौके पर रजनीश कुमार प्रजापति पुरवा तमोली सहायल साथ में मौजूद रहे इनके साथ अजय प्रजापति , अन्नू प्रजापति, मानी कोठी कुदरकोट, सुधीर प्रजापति कमालपुर, कोमल प्रजापति बरबटपुर, और समस्त मंडल टीम सहायल औरैया मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button