जन जन की बातलोकल स्टोरीव्यापार

पुलिस अधीक्षक इटावा को राष्ट्रपति पदक मिलने पर सेवाश्रम अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत

इटावा एक्स्प्रेस संपादक राजीव यादव

पुलिस अधीक्षक इटावा को राष्ट्रपति पदक मिलने पर सेवाश्रम अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत   इटावा 17 नवम्बर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह को राष्ट्रपति पदक प्रदान किये जाने पर सेवाश्रम अधिवक्ता संघ ने सेवाश्रम प्रमुख चौधरी अमित त्रिपाठी एडवोकेट के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बुके भेंटकर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने भी पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह जी  को शुभकामनायें देते हुये सतेन्द्र सेंगर ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों के दम पर ही आज हम  लोग सुरक्षित है और हमारे क्षेत्र का नाम बिकसित होता है साथ ही ऐसे ही पुलिस के कुछ ही गिने चुने अधिकारियों पर जनता भरोसा करती है, क्योंकि आजकल पुलिस बिभाग की कमियाँ खोजेंगे तो सभी देखते है, परन्तु पुलिस बिभाग की जिम्मेदारियों को गंभीरता पूर्वक देखेंगे तो पुलिस बिभाग पर गर्व करेंगे क्योंकि कड़कती सर्दी में भारी बरसात में एवं तपती धूप में जब हम अपने घरों में छिप जाते है,  तब पुलिस बिभाग ही हमारे अपनों की सुरक्षा के लिये खून और पशीना बहाती है, पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह को सम्मानित करते समय सेवाश्रम प्रमुख ने कहा कि श्री जय प्रकाश जी इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में कर्तव्य के प्रति हर पल सजग रहकर जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं संयम और शालीनता से पीड़ित को सुनकर उसकी समस्या का बिना किसी भेदभाव के निराकरण करने का सदैव प्रयत्न किया है जिससे वह आमजन में भी खासे लोकप्रिय हैं समूचे जिले में भयमुक्त वातावरण कायम करने में आपका योगदान प्रशंशनीय है जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में राष्ट्रपति पदक प्राप्त करके उन्होनें इटावा जनपद का मान बढ़ाया है इस अवसर पर सेवाश्रम अधिवक्ता संघ कानपुर मण्डल अध्यक्ष कालीचरण वर्मा एडवोकेट, नेमसिंह यादव एडवोकेट, अखिलेश द्विवेदी एडवोकेट, राघवेन्द्र कुमार सौरभ एडवोकेट, प्रशान्त दुबे एडवोकेट, अक्षय राज सिंह भदौरिया एडवोकेट, प्रवेश शर्मा जिला संगठन मंत्री सेवाश्रम, प्रदीप राजपूत एडवोकेट, प्रशान्त भदौरिया एडवोकेट,रोहित तिवारी आदि ने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी   इटावा एक्स्प्रेस के लिए राजीव यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button