
सजायाफ्ता मुजरिम पैरोल से फरार हुआ गिरफ्तार
दिनांक10/4/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार एवं अधीक्षक जिला कारागार इटावा के पत्र संख्या 1629 /AR/2022 दिनांक 31/3/ 2022 के अनुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 23/3/ 2020 एवं हाई पावर कमेटी के कार्यवृत्त दिनांक 26 /4/ 2021 के अनुपालन में शासन द्वारा स्वीकृत पैरोल अवधि को उपभोग उपरांत अनाधिकृत रूप से जिला कारागार से बाहर रह रहे सिद्ध दोषियों को पुनः गिरफ्तार कर कारागार में दाखिल कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे उपरोक्त पैरोल अवधि का उपभोग कर चुके बबलू उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र इंदल सिंह निवासी ग्राम दीग थाना ऊसराहार जनपद इटावा दिनांक 13 /2/2022 तक जिला कारागार इटावा में जाना था लेकिन अभियुक्त फरार हो गया गंगादास थानाध्यक्ष ऊसराहार के नेतृत्व में उपरोक्त आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक गीतम सिंह मय हमराह पुलिस वल के अभियुक्त बबलू उपरोक्त की तलाश में मामूर थे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अपने घर पर आया हुआ है अभियुक्त के घर पर दबिश दी गई बबलू उपरोक्त को समय करीब 11-55 बजे गिरफ्तार किया गया उपरोक्त आदेश के अनुपालन में जिला कारागार इटावा भेजा दिया है
ब्यूरो रिपोर्ट विनीत कुमार इटावा एक्सप्रेस




