दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

महेवा में डबल डेकर बसे आपस में भिड़ी,परिचालक की मौके पर मौत

अनिल चौधरी इटावा एक्सप्रेस

महेवा में डबल डेकर बसे आपस में भिड़ी,परिचालक की मौके पर मौत  अनिल चौधरी इटावा एक्सप्रेस महेवा, इटावा
थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा महेवा के निकट हाइवे पर शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे दिल्ली से सबारियां भरकर कानपुर जा रही डबल डेकर बस को महेवा में सवारिया उतारते समय पीछे से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने एक एम्बुलेंस को बचाने के चक्कर में चालक द्वारा जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे पीछे वाली भी जालौन जा रही बस में उसका ही परिचालक दुर्गेश लुहार निवासी भदेख थाना कुठौन्द जालौन की मौके पर ही खिडकी टूटकर बाहर नेशनल हाइवे पर गिरने से मौत हो गयी व चालक रोहित पुत्र सोबरन सिंह निवासी भदेख कुठौन्द गम्भीर रुप से घायल हो गया। वहीं दोनों डबल डेकर बसों की सबारियों में भगदड़ मच गयी और कोई सबारी घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं सबारियां नेशनल हाइबे की सर्बिस लाइन पर अपने गंतव्य को जाने के लिए बेहद परेशान नजर हैं। वहीं घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी महेवा केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इसके बाद डायल 112 व नेशनल हाइवे अथॉरिटी के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे ।वहीं घायल चालक को एम्बुलेंस से महेवा सीएचसी भेजा गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया वहीं दोनों बसों को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सवारियों को अन्य सरकारी बसों से रवाना किया ।

Related Articles

Back to top button